natha bhai

rekha ben

MAROTI

BANSI SINGH

PM

INDU RAO

SAHU

श्रीमती सूरज बाई जैन

खंडेलवाल कॉलोनी निवासी श्रीमती सूरज बाई जैन ने आज अपने निवास अवनि इन्क्लेव में अपने पुत्र गिरीश कुमार व बहु निमिता जैन की उपस्थिति में अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के राजेश पारख,सुरेश जैन,राज आढ़तिया,रितेश जैन,दयाराम टांक एवं कुलवंत भाटिया को सौंपी 

श्री जवाहर गुप्ता

स्टेशन रोड दुर्ग स्थित गुप्ता साइंटिफिक के संचालक श्री जवाहर गुप्ता जी ने अपने देहदान की घोषणा कर  देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाइन्डेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,प्रभुदयाल उजाला,चन्दन मिश्रा को सौंपी 

santosh yadav

श्री रामचंद्र जी माखीजा

गुरुनानक नगर दुर्ग  निवासी श्री रामचंद्र जी माखीजा  के निधन के पश्चात परिवार की सहमति एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से उनके नेत्रदान कर माखीजा परिवार ने समाज को सकारात्मक सन्देश दिया,

श्री लखन लाल अग्रवाल

केलाबाड़ी  दुर्ग  निवासी श्री लखन लाल अग्रवाल  व उनकी पत्नी श्रीमती उषा अग्रवाल ने अपने समधी श्री नीलकंठ अग्रवाल के मृत्यु उपरान्त देहदान एवं नेत्रदान से प्रेरित हो कर अपने  देहदान एवं नेत्रदान का संकल्प लिया व् देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,मंगल अग्रवाल,प्रभु दयाल उजाला,जीतेन्द्र कारिया को सौंपी

श्री चितरंजन श्रीवास्तव

हुडको निवासी श्री चितरंजन श्रीवास्तव जी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के जितेंद्र हासवानी ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया को सौंपी एवं अपने जन्मदिन को यादगार बनाया इस अवसर पर श्री चितरंजन श्रीवास्तव जी की पत्नी श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव ने सहमति दी  
 

kirit seth

shobha devi

ITES company

Augtech NextWealth is an It & ITES company द्वारा आज रक्तदान पर एक सेमीनार किया गया जिसमें नवदृष्टि फाउंडेशन कि ओर से अनिल बल्लेवार,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,कुलवंत भाटिया द्वारा उपस्थित लगभग 150 स्टूडेंट्स को रक्तदान नेत्रदान व् देहदान के लिए मोटिवेट किया एवं रक्तदान से जुडी भ्रांतियों को दूर किया व रक्तदान संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए

DEHDAAN

देह दान

स्टेशन रोड संतरा बाड़ी दुर्ग निवासी सराफा व्यवसाई श्री दिनेश कुमार दशहरा एवं उनकी पत्नी केसर कुमारी जैन ने आज अपने देह दान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया प्रभु दयाल उजाला रितेश जैन एवं जितेंद्र हासवानी को सौंपी

DEHDAAN

भिलाई सेक्टर 7  निवासी bsp कर्मी श्री मधुर कांत नेताम उनकी पत्नी शिक्षा कर्मी श्रीमती योगिता नेताम एवं साली खुलेश्वरी,सरिता नेताम  ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया ,रितेश जैन,यतीन्द्र चावड़ा व हरमन दुलई  को सौंपी

body donetion

नैशनल स्कूल दुर्ग से सेवानिवृत शिक्षक जेवरा सिरसा निवासी श्री नीलकंठ अग्रवाल ने अपने सुभाष नगर दुर्ग निवास से अपने पुत्र मनीष,पालेश्वर,आलोक एवं अपनी पुत्री सीमा अग्रवाल की उपस्थिति में अपना देहदान का संकल्प लेकर वसीयत नवदृष्टि फ़ाउंडेशन के राज आढ़तिया,रितेश जैन,कुलवंत भाटिया,सुरेश जैन,उज्जवल पींचा,मंगल अग्रवाल को सौंपी

niti solve

dr kum kum

EYE DONATION

शिक्षक नगर निवासी श्रीमति सुभाषिनी अग्रवाल ने आज अपने नेत्रदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के मंगल अग्रवाल,रितेश जैन,कुलवंत भाटिया,सुरेश जैन को सौंपी 

Pages