23 march

singla

arun singh

25000km

mangal

punam kaur

वृंदा नगर कैंप 1भिलाई निवासी पूनम कौर ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया ,पूनम कौर ने अपने नेत्रदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के जितेंद्र हासवानी,यतीन्द्र चावड़ा,पियूष मालवीय, कुलवंत भाटिया को सौंपी  पूनम कौर की मित्र बिना विल्सन साक्षी बनी

womens day

विश्व महिला दिवस के अवसर पर मनीषा जैन एवं उनके पति श्री सपन जैन ने अपने नेत्रदान की घोषणा की इस अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, सुरेश जैन, हरमन दुलाई ने जैन दम्पति को शुभकामनाएं दीं व प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया

NSS

ग्राम भानपुरी में के कैम्प में सम्मिलित हुई नवदृष्टि फाउंडेशन की टीम 

vimal soni

बेदी सत्संग सभा की प्रमुख श्रीमती विमल सोनी जीवन भर समाज सेवा व सत्संग से जुडी रही और आज सुबह उनके निधन के पश्चात सोनी परिवार द्वारा उनके नेत्रदान कर व उनका पार्थिव शरीर का देहदान नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से कर उनके जीवन के सन्देश को सार्थक किया

नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रमोद वाघ,रितेश जैन,हरमन दुलाई,मुकेश राठी सुबह से ही मौजूद रहे व नेत्रदान, देहदान प्रक्रीया में सहयोग किया

DOMENDRA

ट्रांसपोर्ट व्यवसाई श्री डोमेन्द्र कुमार परगहनिया ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया

DEHDAAAN

राजीव नगर निवासी गृहणी श्रीमती ज्योति देवांगन ने आज अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,रितेश जैन को सौंपी,

swarnjeet kaur

वृंदा नगर केम्प 1 निवासी स्वर्णजीत कौर ने आज अपने 24वें जन्मदिन के  अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया,नेत्रदान की वसीयत  जितेंद्र हासवानी व कुलवंत भाटिया को सौंपी 
इनकी मम्मी पूनम कौर आस पास सांप निकलने पर निःशुल्क सांप पकड़ने की सेवा देती हैं

sandipti jha

एम् जे कॉलेज की व्याख्याता मैत्री कुंज निवासी संदीप्ति झा के जन्मदिन के अवसर पर संदीप्ति झा व् उनके पति भाजपा नेता नारायण ज्योति झा ने अपने नेत्रदान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,सत्येंद्र राजपूत,विकास जायसवाल,हरमन दुलाई व रितेश जैनको सौंपी,दुर्ग जिला नेत्रदान नोडल अधिकारी अजय नायक उपस्थित रहे,इस अवसर पर भाजपा की ओर से राजीव पण्डे(रिसाली मंडल अध्यक्ष),ओ पी रजक,गुड्डू झांजी,अजित परिहार,नवीन सिन्हा,राजू जंघेल,विक्की सोनी,आश पूर्ण चौधरी ने संदीप्ति झा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं व नेत्रदान की घोषणा करने पर झा दम्पति का मनोबल बढ़ाया,

eye doner

Mechast Engineers के एक्स चेयर मैन एस के सोनी जी ने आज अपने निवास पद्मनाभपुर में अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत  प्रवीण तिवारी,राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,रितेश जैन को सौंपी  इस अवसर पर एस के सोनी के पुत्र चांद सोनी, सागर सोनी व पारिवारिक सदस्य विनोद जैन उपस्थित रहे

patang utsav

desh bandhu

patrika

karmveer

sikkh

Arun Vora

Webinar

plazma

sushma jain

Eye Donation on Birthday

देश भक्त ग्रुप के सदस्य गाँधी चौंक The Weddings Cloud के संचालक उमेश सिन्हा ने अपने पापाजी श्री किशोरी लाल सिन्हा जी के जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर जन्मदिन को यादगार बनाया 
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर सत्येंद्र राजपूत,चेतन जैन,कुलवंत भाटिया,जितेंद्र हासवानी ने सिन्हा परिवार का उत्साह बढ़ाया

9 june

mahajan

Pages