श्रीमती शांति देवी अग्रवाल(बंसल)
Posted by navdrishti on Monday, 18 November 2024कादंबरी नगर दुर्ग निवासी श्रीमती शांति देवी अग्रवाल(बंसल) जी का निधन हो गया देव लोकगमन पश्चात उनके पुत्र दीपक बंसल जो नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी है अपनी माताजी के देव लोकगमन के बाद पुरे परिवार श्री लक्ष्मी नारायण बंसल(पति), संजय बंसल(पुत्र), तनय बंसल(पौत्र), अनमोल बंसल(पौत्र), आयुषी बंसल(पौत्री) की सहमति से नेत्रदान करवाया
श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी की डॉ विशाल उके, डॉ अंकिता चंद्रवंशी, डॉ दिवांशु रावते एवं नेत्र सहायक विवेक कुमार ने नेत्रदान को संपूर्ण किया नेत्रदान के वक्त नव दृष्टि फाउंडेशन से राज आढ़तिया, विकास जायसवाल, रितेश जैन, जीतेन्द्र कारिया एवं विजय गुप्ता मौजूद रहे और सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करने में अपना सहयोग दिया यह हमारे नव दृष्टि फाउंडेशन का 129वाँ नेत्रदान है जिससे अब तक 258 लोगों को आंखों की रोशनी प्राप्त हुई है
बंसल परिवार को इस समाजहित कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद