Activities

साहू दम्पति

दुर्ग हरी नगर निवासी फर्नीचर व्यवसाई श्री ओगल सिंह साहू(युगल साहू) एवं उनकी पत्नी श्रीमती पार्वती साहू ने अपने देहदान का निर्णय ले  देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलई ,राजेश पारख,यतीन्द्र चावड़ा को सौंपी 
नवदृष्टि फाउंडेशन श्री ओगल सिंह साहू(युगल साहू) एवं उनकी पत्नी श्रीमती पार्वती साहू के निर्णय की सराहना करती है व् साहू दम्पति के उज्जवल भविष्य की कामना करती है

नीलम तिवारी

रिसाली निवासी सोशल मीडिया मैनेजर नीलम तिवारी ने आज अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया व राजेश पारख को सौंपी 
नवदृष्टि फाउंडेशन नीलम तिवारी के देहदान के निर्णय की सराहना   करती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है 

श्रीमती रचना ठाकुर

साईं नगर(उरला) निवासी श्रीमती रचना ठाकुर ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया,
रचना ठाकुर ने अपने नेत्रदान  का घोषणा पत्र  नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य  कुलवंत भाटिया व हरमन दुलई को सौंपा
रचना ठाकुर नेआभा जार्ज की उपस्थिति व अपने पति श्री संजय सिंह ठाकुर की सहमति से नेत्रदान की घोषणा की
नव दृष्टि फाउंडेशनर चना ठाकुर को जन्मदिन की बधाई देती है व् उज्जवल भविष्य की कामना करती है 

आभा जीशिन जार्ज

दुर्ग श्याम नगर निवासी श्रीमती आभा जीशिन जार्ज ने आज  अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने देहदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को सार्थक बनाया व देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राजेश पारख,सुरेश जैन व प्रभु दयाल उजाला को सौंपी 
ईश्वर गुप्ता व आदित्य यादव  देहदान की वसीयत के साक्षी बने 
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से श्रीमती आभा जीशिन जार्ज को जन्मदिन की शुभकामनाएं 

श्रीमती शांति देवी अग्रवाल(बंसल)

कादंबरी नगर दुर्ग निवासी श्रीमती शांति देवी अग्रवाल(बंसल) जी का निधन हो गया देव लोकगमन पश्चात उनके पुत्र दीपक बंसल जो नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी है अपनी माताजी के देव लोकगमन के बाद पुरे परिवार श्री लक्ष्मी नारायण बंसल(पति), संजय बंसल(पुत्र), तनय बंसल(पौत्र), अनमोल बंसल(पौत्र), आयुषी बंसल(पौत्री) की सहमति से नेत्रदान करवाया

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी की डॉ विशाल उके, डॉ अंकिता चंद्रवंशी, डॉ दिवांशु रावते एवं नेत्र सहायक विवेक कुमार ने नेत्रदान को संपूर्ण किया नेत्रदान के वक्त नव दृष्टि फाउंडेशन से राज आढ़तिया, विकास जायसवाल, रितेश जैन, जीतेन्द्र कारिया एवं विजय गुप्ता मौजूद रहे और सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करने में अपना सहयोग दिया यह हमारे नव दृष्टि फाउंडेशन का 129वाँ नेत्रदान है जिससे अब तक 258 लोगों को आंखों की रोशनी प्राप्त हुई है

बंसल परिवार को इस समाजहित कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद

Pages