Activities

श्रीमती राज कुमारी जायसवाल

नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रीय सदस्य व आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल की नानी श्रीमती राज कुमारी जायसवाल (भिलाई जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी ) के निधन के पश्चात नेत्रदान सम्पन्न हुए अब दो लोग उनके नेत्रों से दुनिया देखेंगे

श्री भरतलाल शर्मा

मानव समाज में अशिक्षा के अंधकार को मिटा शिक्षा का उजियारा देने वाले सजा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक स्व.श्री भरतलाल शर्मा जी का मरणोपरांत नेत्रदान सम्पन्न हुआ

नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में नवदृष्टि फाउंडेशन दुर्ग के सदस्यों एवं श्री पूनम जैन जी का विशेष सहयोग व डॉ.अविनाश मारकंडे, (चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल साजा), नेत्र सहायक अधिकारी श्री विजय देवांगनजी, श्री विनोद कुमार साहूजी (सी.एच.सी. थाखम्हरिया) श्री गुलाबचंद सिन्हाजी (सी.एच.सी. बेरला) का सराहनीय योगदान रहा।

श्री बजरंग लाल जोशी

दुर्ग मोहन नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बजरंग लाल जोशी (84 वर्ष ) के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान सम्पन्न हुए अब उनके नेत्रों से दो लोग प्रकृति देख पाएंगे

श्री बजरंग लाल जोशी के पुत्र श्रीकांत,ललित,दौलत एवं ओमप्रकाश जोशी (अधिवक्ता) ने नेत्रदान हेतु सहमति दी

देहदान

हुडको निवासी श्री शिव नारायण कायडिया एवं उनकी पत्नी श्रीमती शकुंतला कायडिया ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सत्येंद्र राजपूत,रितेशजैन,मंगल अग्रवाल को सौंपी,इस अवसर पर दुर्ग जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अरुण साहू, डॉ संगीता भाटिया,डॉ बी एल कोसरिया, डॉ कल्पना जेफ  नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक  उपस्थित रहे व कायडिया दम्पति को शुभकामनाएं दी 

देहदान की घोषणा

गुजरात ग्लास के संचालक श्री हेमराज वाघेला एवं उनकी पत्नी श्रीमती वनिता वाघेला ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,मंगल अग्रवाल,कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,दयाराम भाई टांक को सौंपी
श्री हेमराज के पुत्र कृष्णा वाघेला,पुत्री तरुणा सोलंकी व् वधु शीतल वाघेला ने देहदान हेतु सहमति दी 

Pages