Activities

प्रशस्ति पत्र

देहदान,नेत्रदान व त्वचा दान करने वाले जैन परिवार को आज स्व सूरज बाई नखत जी का प्रशस्ति पत्र नेत्रदानी व त्वचा दानी परिवार के मेहता जी के हाथों जैन परिवार को सौंपा गया

नेत्रदान की घोषणा

सत्ती चौरा गंजपारा दुर्ग निवासी श्री ईश्वर गुप्ता(संगठन प्रभारी बजरंग दल) ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर नेत्रदान का संकल्प पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सौंपा

नवदृष्टि फाउंडेशन की और से श्री ईश्वर गुप्ता जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

अनिल कुमार क्षीरसागर

मोहन नगर निवासी श्री अनिल कुमार क्षीरसागर जी ने आज अपनी पत्नी स्मिता क्षीरसागर की पुण्यतिथि एवं नेत्रदान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अपने नेत्रदान का संकल्प ले नेत्रदान का संकल्प पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र हासवानी व हरमन दुलई को सौंपा

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने स्व स्मिता क्षीरसागर को श्रद्धांजलि दी व् श्री अनिल कुमार क्षीरसागर जी के निर्णय की सरहाना की

प्रकाश पर्व

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने जलाराम मिष्ठान के सामने स्वागत किया एकत्रित सदस्यों ने नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारों को फूल माला पहना आशीर्वाद लिया व श्री गुरु ग्रन्थ साहेब पर पुष्प वर्षा कर माथा टेका एवं समाज के उत्थान हेतु अरदास की

दृष्टि फाउंडेशन की ओर से कुलवंत भाटिया,हरमन दुलई,राज आढ़तिया,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,मोहित अग्रवाल,नत्थू अग्रवाल ने नगर कीर्तन का स्वागत किया व श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व बधाई दी

श्री रमणिक लाल भाई शांतिलाल भाई मेहता

पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी श्री रमणिक लाल भाई शांतिलाल भाई मेहता उम्र 88 वर्ष जी का निधन हो गया लोकगमन पश्चात उनके परिवार ने नेत्रदान के लिए हमारे नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क किया और नेत्रदान की इच्छा जाहिर की नेत्रदान की बात होते होते परिवार ने त्वचा दान की इक्षा जाहिर की मेहता परिवार से किशोर भाई मेहता, आशीष भाई मेहता, अतुल भाई मेहता और राजेश भाई मेहता ने परिवार की तरफ से सहमति प्रदान की

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी की डॉ हर्षिका जैन एवं नेत्र सहायक विवेक कुमार ने नेत्रदान को संपूर्ण किया नेत्रदान के वक्त नव दृष्टि फाउंडेशन से राज आढ़तिया, राजेश पारख, मंगल अग्रवाल, सतेंद्र राजपूत, विकास जायसवाल, प्रभु दयाल उजाला, जितेंद्र हसवानी, रितेश जैन मौजूद रहे और सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करने में अपना सहयोग दिया यह हमारे नव दृष्टि फाउंडेशन का 123वाँ नेत्रदान है जिससे अब तक 246 लोगों को आंखों की रोशनी प्राप्त हुई है और त्वचादान सेक्टर 9 हॉस्पिटल की टीम के द्वारा किया गया यह संस्था का 6वाँ त्वचादान है

मेहता परिवार को इस समाजहित कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद

 

Pages