आई बैंक की मुहिम(अरुण वोरा जी से मुलाकात )
Posted by navdrishti on Sunday, 6 January 2019


ऐसे समय जब पूरा अंचल ड़ेंगू से पीड़ित है,एक एक यूनिट ब्लड कीमती है ऐसे समय में दो सप्ताह में लगभग 670 यूनिट ब्लड डोनेट करवाया और आज राज भाई ने अपने जीवन का 100वाँ रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया,हमें गर्व है कि राज भाई हमारी संस्था नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य हैँ बधाई शुभकामनाएं