श्री संजयभाई प्रभुलाल भाई भोजाणी जी
Posted by navdrishti on Monday, 16 September 2024राजनांदगांव निवासी श्री संजयभाई प्रभुलाल भाई भोजाणी जी का निधन हो गया लोकगमन पश्चात उनके परिवार ने नेत्रदान के लिए हमारे नवदृष्टि फाउंडेशन राजनांदगाव के सदस्यों से संपर्क किया और नेत्रदान की इच्छा जाहिर की परिवार की और से प्रफुल्ल भाई, सुनील भाई, राजू भाई, कमलेश भाई ने सहमति प्रदान की
राजनांदगांव जिला अस्पताल की टीम डॉ गीतांजलि शर्मा, डॉ प्राजंलि साहू, डॉ शुभांगी सुरवाड़े एवं संजीव कुमार यादव ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया नेत्रदान के वक्त नवदृष्टि फाउंडेशन से तरुण आढ़तिया, मनीष भाई संहिता, दिव्या बेन नगदिया मौजूद रहे और सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करने में अपना सहयोग दिया यह हमारे नव दृष्टि फाउंडेशन का 124वाँ नेत्रदान है जिससे अब तक 248 लोगों को आंखों की रोशनी प्राप्त हुई है
भोजाणी परिवार को इस समाजहित कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद



