Activities

श्री संजयभाई प्रभुलाल भाई भोजाणी जी

राजनांदगांव निवासी श्री संजयभाई प्रभुलाल भाई भोजाणी जी का निधन हो गया लोकगमन पश्चात उनके परिवार ने नेत्रदान के लिए हमारे नवदृष्टि फाउंडेशन राजनांदगाव के सदस्यों से संपर्क किया और नेत्रदान की इच्छा जाहिर की परिवार की और से प्रफुल्ल भाई, सुनील भाई, राजू भाई, कमलेश भाई ने सहमति प्रदान की

राजनांदगांव जिला अस्पताल की टीम डॉ गीतांजलि शर्मा, डॉ प्राजंलि साहू, डॉ शुभांगी सुरवाड़े एवं संजीव कुमार यादव ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया नेत्रदान के वक्त नवदृष्टि फाउंडेशन से तरुण आढ़तिया, मनीष भाई संहिता, दिव्या बेन नगदिया मौजूद रहे और सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरा करने में अपना सहयोग दिया यह हमारे नव दृष्टि फाउंडेशन का 124वाँ नेत्रदान है जिससे अब तक 248 लोगों को आंखों की रोशनी प्राप्त हुई है

भोजाणी परिवार को इस समाजहित कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद

नेत्रदान

मोहन नगर निवासी संतोष (बाला) काकड़े की माताजी श्रीमती विमल काकड़े ने आज अपने नेत्रदान की घोषणा कर घोषणापत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के हरमन दुलई,राजेश पारख,यतीन्द्र चावड़ा व कुलवंत भाटिया को सौंपा, श्रीमती विमल काकड़े के पुत्र संतोष (बाला) काकड़े व् बहु रत्ना काकड़े ने नेत्रदान हेतु सहमति दी

महेंद्र पाल सिंह भाटिया

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट महेंद्र पाल सिंह भाटिया ने आज अपनी पत्नी राजिंदर कौर भाटिया के साथ बिलासपुर से दुर्ग पहुँच अपने नेत्रदान की घोषणा की व घोषणा पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया व हरमन दुलई  को सौंपी उनके पुत्र हर आशापूरन सिंह व बहु नवनीत कौर ने नेत्रदान हेतु सहमति 

दुर्ग गजेंद्र भाई शेठ(जैन)

दुर्ग गजेंद्र भाई शेठ(जैन) ने अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत  नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राजेश पारख,यतीन्द्र चावड़ा,प्रभुदयाल उजाला को सौंपी 
इस अवसर पर  बिपिन भाई   शेठ,नितिन भाई  शेठ,मनीष  शेठ एवं  शेठ परिवार के सदस्य उपस्थित रहे व् देहदान की घोषणा के साक्षी बने

देहदान

आदर्श नगर निवासी  श्री मनीष मल्होत्रा ने आज अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,पियूष मालवीय,राजेश पारख,हरमन दुलई,सुरेश जैन को सौंपी 
देहदान हेतु मनीष की माता जी सरोज मल्होत्रा,भाई सचिन महलोत्रा,भाभी पूजा मल्होत्रा,समक्ष मल्होत्रा ने अपनी सहमति दी 

Pages