Activities

सम्मानित

श्री साईं नाथ जान सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया

श्री देवशरण साहू

भिलाई 3 निवासी श्री देवशरण साहू ने आज अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,सत्येंद्र राजपूत,हरमन दुलई को सौंप साल का पहला दिन यादगार बनाया

 

 

श्रीमती राज कुमारी जायसवाल

नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रीय सदस्य व आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल की नानी श्रीमती राज कुमारी जायसवाल (भिलाई जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी ) के निधन के पश्चात नेत्रदान सम्पन्न हुए अब दो लोग उनके नेत्रों से दुनिया देखेंगे

श्री भरतलाल शर्मा

मानव समाज में अशिक्षा के अंधकार को मिटा शिक्षा का उजियारा देने वाले सजा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक स्व.श्री भरतलाल शर्मा जी का मरणोपरांत नेत्रदान सम्पन्न हुआ

नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में नवदृष्टि फाउंडेशन दुर्ग के सदस्यों एवं श्री पूनम जैन जी का विशेष सहयोग व डॉ.अविनाश मारकंडे, (चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल साजा), नेत्र सहायक अधिकारी श्री विजय देवांगनजी, श्री विनोद कुमार साहूजी (सी.एच.सी. थाखम्हरिया) श्री गुलाबचंद सिन्हाजी (सी.एच.सी. बेरला) का सराहनीय योगदान रहा।

श्री बजरंग लाल जोशी

दुर्ग मोहन नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बजरंग लाल जोशी (84 वर्ष ) के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान सम्पन्न हुए अब उनके नेत्रों से दो लोग प्रकृति देख पाएंगे

श्री बजरंग लाल जोशी के पुत्र श्रीकांत,ललित,दौलत एवं ओमप्रकाश जोशी (अधिवक्ता) ने नेत्रदान हेतु सहमति दी

Pages