Activities

body donetion

नैशनल स्कूल दुर्ग से सेवानिवृत शिक्षक जेवरा सिरसा निवासी श्री नीलकंठ अग्रवाल ने अपने सुभाष नगर दुर्ग निवास से अपने पुत्र मनीष,पालेश्वर,आलोक एवं अपनी पुत्री सीमा अग्रवाल की उपस्थिति में अपना देहदान का संकल्प लेकर वसीयत नवदृष्टि फ़ाउंडेशन के राज आढ़तिया,रितेश जैन,कुलवंत भाटिया,सुरेश जैन,उज्जवल पींचा,मंगल अग्रवाल को सौंपी

EYE DONATION

शिक्षक नगर निवासी श्रीमति सुभाषिनी अग्रवाल ने आज अपने नेत्रदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के मंगल अग्रवाल,रितेश जैन,कुलवंत भाटिया,सुरेश जैन को सौंपी 

VRINDA

तालपुरी निवासी वृंदा देशपांडे (81 वर्ष) के नेत्रदान की इच्छा पूर्ण करने आज उनके साथ पूरे परिवार के सदस्यों द्वारा  नेत्रदान का संकल्प लिया वृंदा देश पांडे,रेनू श्रीखंडे (अध्यक्ष सम्पूर्ण महिला समिति तालपुरी),तुषार श्रीखंडे (डीजीएम -बी एस पी) , कुहू सुल्लेरे,रेवती सुल्लेरे,सव्यसाची श्रीखंडे,कौस्तुभ सुल्लेरे ने मैत्रीकुंज निवास में नेत्रदान का संकल्प लिया परिवार के संकल्प से प्रभावित हो पडोसी पुष्पा राहंगडाले ने भी नेत्रदान का संकल्प लिया  व घोषणा पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, यतीन्द्र चावड़ा, दयाराम भाई टांक को सौंपा 

punam kaur

वृंदा नगर कैंप 1भिलाई निवासी पूनम कौर ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया ,पूनम कौर ने अपने नेत्रदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के जितेंद्र हासवानी,यतीन्द्र चावड़ा,पियूष मालवीय, कुलवंत भाटिया को सौंपी  पूनम कौर की मित्र बिना विल्सन साक्षी बनी

womens day

विश्व महिला दिवस के अवसर पर मनीषा जैन एवं उनके पति श्री सपन जैन ने अपने नेत्रदान की घोषणा की इस अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, सुरेश जैन, हरमन दुलाई ने जैन दम्पति को शुभकामनाएं दीं व प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया

Pages