Activities

श्री जवाहर गुप्ता

स्टेशन रोड दुर्ग स्थित गुप्ता साइंटिफिक के संचालक श्री जवाहर गुप्ता जी ने अपने देहदान की घोषणा कर  देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाइन्डेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,प्रभुदयाल उजाला,चन्दन मिश्रा को सौंपी 

श्री रामचंद्र जी माखीजा

गुरुनानक नगर दुर्ग  निवासी श्री रामचंद्र जी माखीजा  के निधन के पश्चात परिवार की सहमति एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से उनके नेत्रदान कर माखीजा परिवार ने समाज को सकारात्मक सन्देश दिया,

श्री लखन लाल अग्रवाल

केलाबाड़ी  दुर्ग  निवासी श्री लखन लाल अग्रवाल  व उनकी पत्नी श्रीमती उषा अग्रवाल ने अपने समधी श्री नीलकंठ अग्रवाल के मृत्यु उपरान्त देहदान एवं नेत्रदान से प्रेरित हो कर अपने  देहदान एवं नेत्रदान का संकल्प लिया व् देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,मंगल अग्रवाल,प्रभु दयाल उजाला,जीतेन्द्र कारिया को सौंपी

श्री चितरंजन श्रीवास्तव

हुडको निवासी श्री चितरंजन श्रीवास्तव जी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के जितेंद्र हासवानी ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया को सौंपी एवं अपने जन्मदिन को यादगार बनाया इस अवसर पर श्री चितरंजन श्रीवास्तव जी की पत्नी श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव ने सहमति दी  
 

ITES company

Augtech NextWealth is an It & ITES company द्वारा आज रक्तदान पर एक सेमीनार किया गया जिसमें नवदृष्टि फाउंडेशन कि ओर से अनिल बल्लेवार,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,कुलवंत भाटिया द्वारा उपस्थित लगभग 150 स्टूडेंट्स को रक्तदान नेत्रदान व् देहदान के लिए मोटिवेट किया एवं रक्तदान से जुडी भ्रांतियों को दूर किया व रक्तदान संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए

Pages