Activities

देह दान

स्टेशन रोड संतरा बाड़ी दुर्ग निवासी सराफा व्यवसाई श्री दिनेश कुमार दशहरा एवं उनकी पत्नी केसर कुमारी जैन ने आज अपने देह दान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया प्रभु दयाल उजाला रितेश जैन एवं जितेंद्र हासवानी को सौंपी

DEHDAAN

भिलाई सेक्टर 7  निवासी bsp कर्मी श्री मधुर कांत नेताम उनकी पत्नी शिक्षा कर्मी श्रीमती योगिता नेताम एवं साली खुलेश्वरी,सरिता नेताम  ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया ,रितेश जैन,यतीन्द्र चावड़ा व हरमन दुलई  को सौंपी

body donetion

नैशनल स्कूल दुर्ग से सेवानिवृत शिक्षक जेवरा सिरसा निवासी श्री नीलकंठ अग्रवाल ने अपने सुभाष नगर दुर्ग निवास से अपने पुत्र मनीष,पालेश्वर,आलोक एवं अपनी पुत्री सीमा अग्रवाल की उपस्थिति में अपना देहदान का संकल्प लेकर वसीयत नवदृष्टि फ़ाउंडेशन के राज आढ़तिया,रितेश जैन,कुलवंत भाटिया,सुरेश जैन,उज्जवल पींचा,मंगल अग्रवाल को सौंपी

EYE DONATION

शिक्षक नगर निवासी श्रीमति सुभाषिनी अग्रवाल ने आज अपने नेत्रदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के मंगल अग्रवाल,रितेश जैन,कुलवंत भाटिया,सुरेश जैन को सौंपी 

VRINDA

तालपुरी निवासी वृंदा देशपांडे (81 वर्ष) के नेत्रदान की इच्छा पूर्ण करने आज उनके साथ पूरे परिवार के सदस्यों द्वारा  नेत्रदान का संकल्प लिया वृंदा देश पांडे,रेनू श्रीखंडे (अध्यक्ष सम्पूर्ण महिला समिति तालपुरी),तुषार श्रीखंडे (डीजीएम -बी एस पी) , कुहू सुल्लेरे,रेवती सुल्लेरे,सव्यसाची श्रीखंडे,कौस्तुभ सुल्लेरे ने मैत्रीकुंज निवास में नेत्रदान का संकल्प लिया परिवार के संकल्प से प्रभावित हो पडोसी पुष्पा राहंगडाले ने भी नेत्रदान का संकल्प लिया  व घोषणा पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, यतीन्द्र चावड़ा, दयाराम भाई टांक को सौंपा 

Pages