NSS
Posted by navdrishti on Friday, 4 March 2022ग्राम भानपुरी में के कैम्प में सम्मिलित हुई नवदृष्टि फाउंडेशन की टीम

ग्राम भानपुरी में के कैम्प में सम्मिलित हुई नवदृष्टि फाउंडेशन की टीम
बेदी सत्संग सभा की प्रमुख श्रीमती विमल सोनी जीवन भर समाज सेवा व सत्संग से जुडी रही और आज सुबह उनके निधन के पश्चात सोनी परिवार द्वारा उनके नेत्रदान कर व उनका पार्थिव शरीर का देहदान नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से कर उनके जीवन के सन्देश को सार्थक किया
नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रमोद वाघ,रितेश जैन,हरमन दुलाई,मुकेश राठी सुबह से ही मौजूद रहे व नेत्रदान, देहदान प्रक्रीया में सहयोग किया
0
People reached
0
Engagements
Boost unavailable
Like
Comment
Share
ट्रांसपोर्ट व्यवसाई श्री डोमेन्द्र कुमार परगहनिया ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया
राजीव नगर निवासी गृहणी श्रीमती ज्योति देवांगन ने आज अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,रितेश जैन को सौंपी,
वृंदा नगर केम्प 1 निवासी स्वर्णजीत कौर ने आज अपने 24वें जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया,नेत्रदान की वसीयत जितेंद्र हासवानी व कुलवंत भाटिया को सौंपी
इनकी मम्मी पूनम कौर आस पास सांप निकलने पर निःशुल्क सांप पकड़ने की सेवा देती हैं