DEHDAAAN
Posted by navdrishti on Friday, 18 February 2022राजीव नगर निवासी गृहणी श्रीमती ज्योति देवांगन ने आज अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,रितेश जैन को सौंपी,

राजीव नगर निवासी गृहणी श्रीमती ज्योति देवांगन ने आज अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,रितेश जैन को सौंपी,
वृंदा नगर केम्प 1 निवासी स्वर्णजीत कौर ने आज अपने 24वें जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया,नेत्रदान की वसीयत जितेंद्र हासवानी व कुलवंत भाटिया को सौंपी
इनकी मम्मी पूनम कौर आस पास सांप निकलने पर निःशुल्क सांप पकड़ने की सेवा देती हैं
एम् जे कॉलेज की व्याख्याता मैत्री कुंज निवासी संदीप्ति झा के जन्मदिन के अवसर पर संदीप्ति झा व् उनके पति भाजपा नेता नारायण ज्योति झा ने अपने नेत्रदान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,सत्येंद्र राजपूत,विकास जायसवाल,हरमन दुलाई व रितेश जैनको सौंपी,दुर्ग जिला नेत्रदान नोडल अधिकारी अजय नायक उपस्थित रहे,इस अवसर पर भाजपा की ओर से राजीव पण्डे(रिसाली मंडल अध्यक्ष),ओ पी रजक,गुड्डू झांजी,अजित परिहार,नवीन सिन्हा,राजू जंघेल,विक्की सोनी,आश पूर्ण चौधरी ने संदीप्ति झा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं व नेत्रदान की घोषणा करने पर झा दम्पति का मनोबल बढ़ाया,
Mechast Engineers के एक्स चेयर मैन एस के सोनी जी ने आज अपने निवास पद्मनाभपुर में अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत प्रवीण तिवारी,राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,रितेश जैन को सौंपी इस अवसर पर एस के सोनी के पुत्र चांद सोनी, सागर सोनी व पारिवारिक सदस्य विनोद जैन उपस्थित रहे