अनिल कुमार क्षीरसागर

मोहन नगर निवासी श्री अनिल कुमार क्षीरसागर जी ने आज अपनी पत्नी स्मिता क्षीरसागर की पुण्यतिथि एवं नेत्रदान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अपने नेत्रदान का संकल्प ले नेत्रदान का संकल्प पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र हासवानी व हरमन दुलई को सौंपा

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने स्व स्मिता क्षीरसागर को श्रद्धांजलि दी व् श्री अनिल कुमार क्षीरसागर जी के निर्णय की सरहाना की