आभा जीशिन जार्ज

दुर्ग श्याम नगर निवासी श्रीमती आभा जीशिन जार्ज ने आज  अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने देहदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को सार्थक बनाया व देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राजेश पारख,सुरेश जैन व प्रभु दयाल उजाला को सौंपी 
ईश्वर गुप्ता व आदित्य यादव  देहदान की वसीयत के साक्षी बने 
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से श्रीमती आभा जीशिन जार्ज को जन्मदिन की शुभकामनाएं