नेत्रदान
Posted by navdrishti on Tuesday, 14 November 2023

मोहन नगर निवासी नगर निगम कर्मी श्री अनिल क्षीरसागर की पत्नी श्रीमती स्मिता क्षीरसागर के निधन के बाद परिवार ने नेत्रदान कर दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन किया,
श्रीमती स्मिता क्षीरसागर के पति श्री अनिल क्षीरसागर पुत्री शेफाली सोनी व् स्वप्निल क्षीरसागर ने नेत्रदान का निर्णय लिया व् नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से सम्पर्क किया
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी श्री क्षीरसागर के मोहन नगर निवास पहुंचे व् नेत्रदान प्रक्रीया पूर्ण करने में सहयोग किया
दीपावली अवकाश के बावजूद श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे, विशाल उइके ने श्री अनिल क्षीरसागर के निवास पहुँच कर कॉर्निया कलेक्ट किए

