प्रकाश पर्व

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने जलाराम मिष्ठान के सामने स्वागत किया एकत्रित सदस्यों ने नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारों को फूल माला पहना आशीर्वाद लिया व श्री गुरु ग्रन्थ साहेब पर पुष्प वर्षा कर माथा टेका एवं समाज के उत्थान हेतु अरदास की

दृष्टि फाउंडेशन की ओर से कुलवंत भाटिया,हरमन दुलई,राज आढ़तिया,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,मोहित अग्रवाल,नत्थू अग्रवाल ने नगर कीर्तन का स्वागत किया व श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व बधाई दी