महेंद्र पाल सिंह भाटिया
Posted by navdrishti on Sunday, 10 March 2024
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट महेंद्र पाल सिंह भाटिया ने आज अपनी पत्नी राजिंदर कौर भाटिया के साथ बिलासपुर से दुर्ग पहुँच अपने नेत्रदान की घोषणा की व घोषणा पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया व हरमन दुलई को सौंपी उनके पुत्र हर आशापूरन सिंह व बहु नवनीत कौर ने नेत्रदान हेतु सहमति