विश्व फिसोथेरेपी डे

स्मृति नगर वी केयर स्पोर्ट्स इंज्यूरी क्लिनिक ने विश्व फिजियोथैरेपी डे के अवसर पर एक अत्यधिक महत्वपूर्ण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें नेत्रदान और देहदान के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने नेत्रदान, रक्तदान और देहदान के महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। हरमन दुलाई ने उपस्थित लोगों को देहदान और नेत्रदान संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए और भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने कहा, "आप भी देहदान और नेत्रदान में सहयोग कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।"
राज आढ़तिया ने रक्तदान से होने वाले लाभ और रक्तदान प्रक्रीया के बारे में विस्तार से बताया और लोगों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया।
कुलवंत भाटिया,राजेश पारख,रितेश जैन ने कहा आने वाले समय पर हमारा फोकस  त्वचा दान एवं ऑर्गेन डोनेशन पर रहेगा  
कार्यक्रम में डॉक्टर साक्षी श्रीवास्तव - संस्थापक - निदेशक और संवादना खिलाड़ी स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट और उनकी टीम के सदस्यों ने भी भाग लिया साक्षी श्रीवास्तव ने कहा यह हमारे सदस्यों के लिए नया अनुभव रहा एवं बहुत कुछ सीखने को मिला एवं भविष्य में हम इस से और बेहतर करने का प्रयास करेंगे
डॉ  चैताली  चौधरी, डॉ   सृष्टि  कांकरिया ,भावना,युक्ता,पल्लवी , कुमुद,मुस्कान,लक्ष्मी ,अर्चना भाटिया, आर.के. चौबे, प्रोमिल्ला वल्लेच्छा, अनिल निषाद, ग्रीतिका राजपूत, एच.एस. रेखी, और अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम को अद्भुत बनाया।"