श्री देवशरण साहू

भिलाई 3 निवासी श्री देवशरण साहू ने आज अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,सत्येंद्र राजपूत,हरमन दुलई को सौंप साल का पहला दिन यादगार बनाया

 

 

श्रीमती राज कुमारी जायसवाल

नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रीय सदस्य व आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल की नानी श्रीमती राज कुमारी जायसवाल (भिलाई जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी ) के निधन के पश्चात नेत्रदान सम्पन्न हुए अब दो लोग उनके नेत्रों से दुनिया देखेंगे

श्री भरतलाल शर्मा

मानव समाज में अशिक्षा के अंधकार को मिटा शिक्षा का उजियारा देने वाले सजा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक स्व.श्री भरतलाल शर्मा जी का मरणोपरांत नेत्रदान सम्पन्न हुआ

नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में नवदृष्टि फाउंडेशन दुर्ग के सदस्यों एवं श्री पूनम जैन जी का विशेष सहयोग व डॉ.अविनाश मारकंडे, (चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल साजा), नेत्र सहायक अधिकारी श्री विजय देवांगनजी, श्री विनोद कुमार साहूजी (सी.एच.सी. थाखम्हरिया) श्री गुलाबचंद सिन्हाजी (सी.एच.सी. बेरला) का सराहनीय योगदान रहा।

श्री बजरंग लाल जोशी

दुर्ग मोहन नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बजरंग लाल जोशी (84 वर्ष ) के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान सम्पन्न हुए अब उनके नेत्रों से दो लोग प्रकृति देख पाएंगे

श्री बजरंग लाल जोशी के पुत्र श्रीकांत,ललित,दौलत एवं ओमप्रकाश जोशी (अधिवक्ता) ने नेत्रदान हेतु सहमति दी

देहदान

हुडको निवासी श्री शिव नारायण कायडिया एवं उनकी पत्नी श्रीमती शकुंतला कायडिया ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सत्येंद्र राजपूत,रितेशजैन,मंगल अग्रवाल को सौंपी,इस अवसर पर दुर्ग जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अरुण साहू, डॉ संगीता भाटिया,डॉ बी एल कोसरिया, डॉ कल्पना जेफ  नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक  उपस्थित रहे व कायडिया दम्पति को शुभकामनाएं दी 

देहदान की घोषणा

गुजरात ग्लास के संचालक श्री हेमराज वाघेला एवं उनकी पत्नी श्रीमती वनिता वाघेला ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,मंगल अग्रवाल,कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,दयाराम भाई टांक को सौंपी
श्री हेमराज के पुत्र कृष्णा वाघेला,पुत्री तरुणा सोलंकी व् वधु शीतल वाघेला ने देहदान हेतु सहमति दी 

नेत्रदान

मोहन नगर निवासी नगर निगम कर्मी श्री अनिल क्षीरसागर की पत्नी श्रीमती स्मिता क्षीरसागर के निधन के बाद परिवार ने नेत्रदान कर दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन किया,
श्रीमती स्मिता क्षीरसागर के पति श्री अनिल क्षीरसागर पुत्री शेफाली सोनी व् स्वप्निल क्षीरसागर ने नेत्रदान का निर्णय लिया व् नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से सम्पर्क किया 
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी श्री क्षीरसागर के मोहन नगर निवास पहुंचे व् नेत्रदान प्रक्रीया पूर्ण करने में सहयोग किया 

विश्व फिसोथेरेपी डे

स्मृति नगर वी केयर स्पोर्ट्स इंज्यूरी क्लिनिक ने विश्व फिजियोथैरेपी डे के अवसर पर एक अत्यधिक महत्वपूर्ण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें नेत्रदान और देहदान के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने नेत्रदान, रक्तदान और देहदान के महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। हरमन दुलाई ने उपस्थित लोगों को देहदान और नेत्रदान संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए और भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने कहा, "आप भी देहदान और नेत्रदान में सहयोग कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।"

aarti

physiotherapy

natha bhai

rekha ben

MAROTI

BANSI SINGH

PM

INDU RAO

SAHU

श्रीमती सूरज बाई जैन

खंडेलवाल कॉलोनी निवासी श्रीमती सूरज बाई जैन ने आज अपने निवास अवनि इन्क्लेव में अपने पुत्र गिरीश कुमार व बहु निमिता जैन की उपस्थिति में अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के राजेश पारख,सुरेश जैन,राज आढ़तिया,रितेश जैन,दयाराम टांक एवं कुलवंत भाटिया को सौंपी 

श्री जवाहर गुप्ता

स्टेशन रोड दुर्ग स्थित गुप्ता साइंटिफिक के संचालक श्री जवाहर गुप्ता जी ने अपने देहदान की घोषणा कर  देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाइन्डेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,प्रभुदयाल उजाला,चन्दन मिश्रा को सौंपी 

santosh yadav

श्री रामचंद्र जी माखीजा

गुरुनानक नगर दुर्ग  निवासी श्री रामचंद्र जी माखीजा  के निधन के पश्चात परिवार की सहमति एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से उनके नेत्रदान कर माखीजा परिवार ने समाज को सकारात्मक सन्देश दिया,

श्री लखन लाल अग्रवाल

केलाबाड़ी  दुर्ग  निवासी श्री लखन लाल अग्रवाल  व उनकी पत्नी श्रीमती उषा अग्रवाल ने अपने समधी श्री नीलकंठ अग्रवाल के मृत्यु उपरान्त देहदान एवं नेत्रदान से प्रेरित हो कर अपने  देहदान एवं नेत्रदान का संकल्प लिया व् देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,मंगल अग्रवाल,प्रभु दयाल उजाला,जीतेन्द्र कारिया को सौंपी

श्री चितरंजन श्रीवास्तव

हुडको निवासी श्री चितरंजन श्रीवास्तव जी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के जितेंद्र हासवानी ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया को सौंपी एवं अपने जन्मदिन को यादगार बनाया इस अवसर पर श्री चितरंजन श्रीवास्तव जी की पत्नी श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव ने सहमति दी  
 

Pages