श्री लखन लाल अग्रवाल
Posted by navdrishti on Thursday, 5 October 2023
केलाबाड़ी दुर्ग निवासी श्री लखन लाल अग्रवाल व उनकी पत्नी श्रीमती उषा अग्रवाल ने अपने समधी श्री नीलकंठ अग्रवाल के मृत्यु उपरान्त देहदान एवं नेत्रदान से प्रेरित हो कर अपने देहदान एवं नेत्रदान का संकल्प लिया व् देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,मंगल अग्रवाल,प्रभु दयाल उजाला,जीतेन्द्र कारिया को सौंपी