punam kaur
Posted by navdrishti on Saturday, 16 July 2022
वृंदा नगर कैंप 1भिलाई निवासी पूनम कौर ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर नेत्रदान की घोषणा कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया ,पूनम कौर ने अपने नेत्रदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के जितेंद्र हासवानी,यतीन्द्र चावड़ा,पियूष मालवीय, कुलवंत भाटिया को सौंपी पूनम कौर की मित्र बिना विल्सन साक्षी बनी
